संसद में एसआईआर पर हंगामा जारी, भाजपा ने कहा यह बिहार हार का विलाप

संसद के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन भी शोर और टकराव की भेंट चढ़ गया। लोकसभा की बैठक शुरू होते ही कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के सांसद अपनी सीटों से उठकर नारेबाजी करने लगे। कुछ सांसद वेल तक पहुंच गए और वोट चोर गद्दी छोड़ जैसे नारे गूंजते रहे। बढ़ते शोर और आरोपों के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कार्यवाही को कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया।
राज्यसभा में भी स्थिति अलग नहीं रही। सदन में एसआईआर से जुड़े मुद्दे और संचार साथी ऐप को लेकर विपक्षी सदस्यों ने जोरदार विरोध किया। हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक रोकनी पड़ी।
विरोध का केंद्र एसआईआर और संचार साथी ऐप
विपक्ष का कहना है कि एसआईआर से जुड़े सभी पहलुओं और सरकार की भूमिका पर सदन में खुली बहस होनी चाहिए। आरोप है कि सरकार इस मुद्दे पर चर्चा से बच रही है। दूसरी ओर भाजपा ने इन आरोपों को राजनीतिक निराशा बताया और कहा कि यह हंगामा बिहार चुनाव परिणामों की खीझ है।
सुबह संसद परिसर में भी विपक्षी पार्टियों ने मकर द्वार के सामने प्रदर्शन किया। लगातार दूसरे दिन किया गया यह विरोध एसआईआर को रोकने और इस पर चर्चा की मांग को लेकर था।
