भीलवाड़ा में तेरह पुलिस निरीक्षकों के तबादले: सुनील चौधरी को गांधीनगर और शिवराज गुर्जर को कोतवाली का प्रभार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने मंगलवार को तेरह पुलिस निरीक्षकों के स्थानांतरण और पदस्थापन के आदेश जारी किए। प्रशासनिक आधार पर किए गए इन तबादलों का प्रभाव तुरंत माना जाएगा।
जारी सूची के अनुसार कारोई थाना प्रभारी पद से सुनील चौधरी को नवगठित गांधीनगर थाने का प्रभार सौंपा गया है। वहीं शिवराज गुर्जर को सुभाषनगर थाने से स्थानांतरित कर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। कन्हैयालाल को पुर थाना, कैलाशकुमार विश्नौई को सुभाषनगर और गजेंद्र सिंह राठौड़ को भीमगंज से स्थानांतरित कर सदर थाने में लगाया गया है।
पदस्थापन आदेश की प्रतीक्षा में चल रहे महावीर प्रसाद को कोरोई भेजा गया है। इसके अलावा शिंभूदयाल को रायपुर, मूलचंद वर्मा को बड़लियास, जसवंत सिंह को भीमगंज और राजपाल को प्रतापनगर थाने में तैनाती दी गई है। अयूब खान को महिला थाना और पुष्पा कासौटिया को रायला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी यह आदेश जिले की पुलिस व्यवस्था में व्यापक फेरबदल लेकर आया है।
