जयपुर कलेक्ट्रेट में बम की धमकी: सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर घेरकर की तलाशी, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

सुरक्षा एजेंसियों ने परिसर घेरकर की तलाशी, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली
X

जयपुर कलेक्ट्रेट परिसर में मंगलवार को बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रशासन को एक अज्ञात ई-मेल मिला, जिसमें परिसर में विस्फोटक रखने का दावा किया गया था। मेल मिलते ही एटीएस, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, सिविल डिफेंस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरे परिसर को घेरकर तलाशी शुरू की।

सुरक्षा टीमों ने भवन के हर हिस्से, कमरों, रिकॉर्ड रूम, पार्किंग और सार्वजनिक क्षेत्रों की बारीकी से जांच की। करीब एक घंटे तक चले अभियान में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। अधिकारियों ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह चेतावनी फर्जी प्रतीत हो रही है, लेकिन मेल भेजने वाले की पहचान के लिए साइबर जांच शुरू कर दी गई है।

शहर में लगातार मिल रही धमकियां

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पिछले कुछ महीनों में शहर के कई प्रमुख संस्थानों को इस तरह की झूठी धमकियां मिल चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी सतर्कता बरतते हुए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि बिना कारण घबराने की जरूरत नहीं है और ऐसे अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बीते दिन एयरपोर्ट पर भी मिली थी संदिग्ध वस्तु

जयपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को डोमेस्टिक कार्गो टर्मिनल में एक संदिग्ध पार्सल में इलेक्ट्रॉनिक बैटरीनुमा डिवाइस मिलने से हड़कंप मच गया। सीआईएसएफ की टीम ने स्क्रीनिंग प्रक्रिया रोककर पार्सल को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर जांच की। किसी भी बड़ा हादसा टल गया और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

Next Story