भीलवाड़ा- शहर में आम हुआ जाम, अतिक्रमण ने रोके हर मार्ग

दुकानदार और ठेलेवालों ने शहर की मुख्य सडक़ों पर किया कब्जा, आमजन परेशान
भीलवाड़ा बीएचएन। शहरवासियों को रोजाना जाम की समस्या से निजात नहीं मिल रही है। मुरली विलास, राजेंद्र मार्ग, नगर परिषद चौराहा, नागौरी गार्डन, रोडवेज बस स्टैंड और कई प्रमुख मार्ग अतिक्रमण और ठेलों के कब्जे से पूरी तरह जाम हो चुके हैं।
अतिक्रमण पर प्रशासन ढीला
अभियान कुछ ही दिनों में नाकाम, सडक़ें फिर से कब्जे में
नगर निगम और जिला प्रशासन के बार-बार चलाए गए अभियानों के बावजूद शहर की सडक़ें फिर से अतिक्रमणकारियों के कब्जे में आ जाती हैं। आमजन का कहना है कि प्रशासन की ढील के कारण जाम लगातार बढ़ रहा है।
शहर में जाम प्रभावित प्रमुख मार्ग
मुरली विलास,राजेंद्र मार्ग, नगर परिषद चौराहा, नागौरी गार्डन, जिला अस्पताल के बाहर का मार्गं, सूचना केंद्र से मियांचंदजी की बावड़ी, रोडरोडवेज बस स्टैंड के आसपास, कलेक्ट्री चौराहा से मालीखेड़ा मार्ग, स्टेशन चौराहा से बड़ा मंदिर तक का मार्ग, नेहरू रोड, श्रीगेस्ट हाउस तिराहा, बस स्टैंड से लव गार्डन रोड, रेलवे फूटब्रिज के सामने से आजाद चौक मार्ग।
ऑटो चालकों की मनमानी
नियमों की अनदेखी से ट्रैफिक हुआ और गंभीर
दूसरी ओर ऑटो रिक्शा चालकों की मनमानी ने स्थिति और बिगाड़ दी है। जिला अस्पताल से स्टेशन रोड तक लंबी लाइनें बनती हैं और चालक यातायात नियमों की परवाह किए बिना यात्रियों को उतारते और बैठाते हैं।
फुटपाथ और सडक़ किनारे दुकानों का कब्जा
ठेले और दुकानें जाम बढ़ा रही हैं
फल-फ्रूट और अन्य सामान बेचने वाले लोग मुख्य मार्गों पर ठेले और फुटपाथ पर कब्जा जमाकर सडक़ों को और संकरी कर देते हैं। चार पहिया और दोपहिया वाहनों के कारण जाम और गंभीर हो जाता है।
नो-वेंडिंग जोन की कमी
अब तक कोई कड़ी कार्रवाई नहीं
आमजन का कहना है कि शहर के किसी भी क्षेत्र को नो-वेंडिंग जोन घोषित नहीं किया गया है। लगातार अतिक्रमण और वाहनों की अनियंत्रित पार्किंग के कारण जाम की समस्या बढ़ती जा रही है।
निष्कर्ष: शहरवासियों की जिदंगी जाम में फंसी, जिम्मेदार मौन
शहरवासियों की रोजमर्रा की जिंदगी अतिक्रमण और जाम के कारण प्रभावित हो रही है। प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता से समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है।
