बनेड़ा में बेकाबू चोर,: इलेक्ट्रोनिक्स शॉप में पांच लाख कैश और लाखों का सामान पार, व्यापारी दहशत में

ढिली पुलिस गश्त बनी चोरों का सहारा
बनेड़ा ओपी शर्मा .कस्बे में पुलिस की सुस्ती लगातार चोरों के हौसले बढ़ा रही है। रविवार सोमवार की मध्यरात्रि गुलाबपुरा रोड स्थित चारभुजा इलेक्ट्रोनिक्स स्टोर को निशाना बनाकर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। दुकान के मालिक भागचंद कुमावत के अनुसार चोरों ने ताले तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और अंदर घंटों तक तसल्ली से खोजबीन की।
चोरों ने पांच लाख कैश सहित लाखो का माल उड़ाया
दुकान के भीतर रखे पांच लाख रुपये नकद चोरों के हाथ लग गए। इसके अलावा बोरवेल मोटर, तीन बड़े फ्रीज, दस एलसीडी, पानी की सोलह मोटरें और नल व लाइट फिटिंग का पूरा सामान चोरी कर ले गए। चोरी का पता सुबह पड़ोसी सुखदेव तेली ने लगते ही दुकान मालिक को बताया, जिसके बाद पूरे कस्बे में सनसनी फैल गई।
तीन मिनट की दूरी पर थाना, पुलिस तीन घंटे बाद पहुंची
वारदात स्थल से बनेड़ा थाने की दूरी सिर्फ तीन मिनट है, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस मौके पर पहुंचने में पूरे तीन घंटे लगा गई। इससे पहले जब दुकानदार थाने पहुंचा तो सुबह सवा दस बजे तक पुलिसकर्मी नहाने में व्यस्त मिले। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। दुकानदार और व्यापारियों में पुलिस की लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है।
