पुलिस से बचने के लिए सुसाइड का नाटक करने वाला रामलाल रेप केस में गिरफ्तार

पुलिस से बचने के लिए सुसाइड का नाटक करने वाला रामलाल रेप केस में गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बनास नदी में कूदकर आत्महत्या का नाटक करने वाला रामलाल उर्फ कालूराम आखिरकार रेप केस में गिरफ्तार कर लिया गया। जहाजपुर पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर चार दिन रिमांड पर लिया है। बता दें कि यह आरोपित सावर पुलिस को छकाने के बाद वहां शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार हुआ था, जिसे बीती रात जहाजपुर पुलिस ले आई।

जहाजपुर थाने के सब इंस्पेक्टर शंकर सिंह ने बताया कि थाना सर्किल की एक महिला को मूलतया भीमपुरा, पंडेर हाल शक्करगढ़ थाने के अमरगढ़ गांव में रहने वाला रामलाल उर्फ कालूराम पुत्र धन्ना रैगर 19 नवंबर को फरार कर ईको कार से गुजरात के मोरवी इलाके में ले गया। जहां आरोपित ने महिला से जबरन रेप किया। इसके बाद उसे 25 नवंबर को जहाजपुर छोडक़र चला गया। 27 नवंबर को पीडि़ता ने जहाजपुर थाने में अपहरण और रेप का केस दर्ज करवाया था।

रेप केस से बचने के लिए रचा नाटक

रामलाल ने रेप केस से बचने के लिए नाटक रचा। इसी के तहत वह सुसाइड नोट छोडक़र चला गया। 3 दिसंबर को अजमेर कंट्रोल रूम में सूचना मिली थी कि थाना इलाके में बनास नदी पुलिया से एक युवक ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। फिर पुलिस ने जांच की तो सुसाइड का मामला झूठा निकला। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज है। ऐसे में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए उसने आत्महत्या का नाटक रचा। सावर पुलिस ने अजमेर रेलवे स्टेशन से रामलाल को डिअेन किया, जिसे बाद में शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर जहाजपुर पुलिस को सूचना दी।

जहाजपुर पुलिस सावर से ले आई रामलाल को

शांतिभंग में गिरफ्तारी के बाद जैसे ही जमानत मिली, रामलाल को जहाजपुर थाना पुलिस ने डिटेन कर लिया, जिसे रात में जहाजपुर लाया गया। अनुसंधान के बाद पुलिस ने महिला से रेप के आरोप में रामलाल को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपित अदालत में पेश, चार दिन मिला रिमांड

जहाजपुर पुलिस ने आरोपित रामलाल को सोमवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन के रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस अब आरोपित से रेपस्थल का मौका तस्दीक कराने मोरवी जायेगी।

Next Story