शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों में गुस्सा- राउमावि पर ग्रामीणों ने की तालाबंदी, प्रदर्शन
X
By - bhilwara halchal |9 Dec 2025 12:57 PM IST
फूलियाकलां प्रकाश तोषनीवाल। फूलियाकलां के चांदमा गांव में स्थित राउमावि में व्यवस्थार्थ शिक्षक की तैनाती नहीं होने पर ग्रामीणों ने सुबह विद्यालय भवन का ताला जड़ दिया। स्कूल स्टाफ और छात्र जब पहुँचने वाले थे, तब तक भवन पूरी तरह बंद था, जिससे स्कूल में हडक़ंप मच गया।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने देंगे और शिक्षा विभाग को जल्द कदम उठाने के लिए मजबूर किया। सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और रोटेशन प्रणाली के तहत दो शिक्षक तैनात किए। शिक्षक तैनाती के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय का ताला खोल दिया और प्रदर्शन खत्म किया।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि अगर भविष्य में बच्चों की पढ़ाई पर कोई भी असर पड़ा, तो वे और भी सख्त कदम उठाने से नहीं हिचकिचाएंगे।
Next Story
