भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर बदमाशों का आतंक-: रायला के बाद अब बिजयनगर में फायरिंग, पुलिस गाड़ी के ड्राइवर को मारी गोली

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा-अजमेर हाइवे पर हथियारबंद बदमाशों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। 19 दिन पहले रायला थाने के पास एक राहगीर पर फायरिंग की घटना के बाद अब बदमाशों ने बिजयनगर थाने की डायल 112 गाड़ी के संविदा चालक सीताराम गुर्जर (31) को निशाना बनाया।
मंगलवार सुबह करीब 3.45 बजे, सीताराम थाने के डीओ गोपी राम को रूम छोडक़र वापस थाने जा रहे थे। बरल रोड पर दो संदिग्ध मिलने पर चालक ने गाड़ी रोककर पूछताछ की । इनके आस-पास नशीले पदार्थ के संकेत मिले। चालक ने जैसे ही पुलिस अधिकारी को फोन किया, तभी बदमाशों ने चालक पर हमला कर दिया। एक बदमाश ने बंदूक से सीताराम के सीने में गोली मार दी। गोली छाती से पेट में फंसी, और वह लहूलुहान हो गए।
घायल चालक को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, गंभीर स्थिति को देखते हुए अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी सर्जरी की तैयारी कर रहे हैं।बिजयनगर थाना प्रभारी करण सिंह ने बताया कि थाने से 2 किमी पहले वारदात हुई, और आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस ने एक आरोपी सुरेंद्र को चिन्हित किया। एफएसएल टीम ने मौके पर जाकर सभी सबूत जुटाए।यह वारदात 19 दिन पहले रायला थाने के पास हुई फायरिंग की घटना के बाद सामने आई है। रायला में दो बदमाशों ने इंदौर के युवक मानसिंह पर हमला किया था। अभी तक पुलिस को हमलावरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
