इंस्टाग्राम दोस्ती का फरेब,: झूठे शादी के वादे कर महिला के साथ संबंध बनाने वाला गिरफ्तार

झूठे शादी के वादे कर महिला के साथ संबंध बनाने वाला गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा में सोशल मीडिया के माध्यम से महिला को फंसाने का मामला सामने आया है। इंस्टाग्राम पर दोस्ती करने के बाद, युवक ने महिला से झूठा शादी का वादा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 34 साल की एक महिला ने कुछ समय पूर्व बागौर थाने के अमरगढ़ गांव के के रमेश 32 पुत्र बालू बैरवा के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने बताया कि रमेश की इस महिला से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हो गई। इसके बाद रमेश ने महिला को शादी का झूंठा वादा देकर उसके साथ संबंध बनाये।

इसके बाद आरोपित ने शादी से मना कर दिया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 के तहत केस दर्ज कर जांच की। जांच के बाद आरोपित रमेश को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से पुलिस अनुसंधान कर रही है। उधर, पुलिस का कहना है कि पीडि़त महिला पहले से शादीशुदा होकर दो बच्चों की मां है।

Next Story