भीलवाड़ा में कड़ाके की सर्दी तेज, फतेहपुर सबसे ठंडा शहर

भीलवाड़ा में कड़ाके की सर्दी तेज, फतेहपुर सबसे ठंडा शहर
X

भीलवाड़ा

जिले में कड़ाके की सर्दी लगातार बढ़ती जा रही है। भीलवाड़ा सहित राजस्थान के डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में पहुंच गया है। सीकर, फतेहपुर, नागौर और माउंट आबू जैसे शहरों में सोमवार को न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। भीलवाड़ा का तापमान गिरकर 8 डिग्री तक पहुंच गया।

प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 3.7 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर में दर्ज हुआ। मौसम विभाग के अनुसार 12 दिसंबर से तेज सर्दी में कुछ राहत मिल सकती है। उत्तर भारत में सक्रिय होने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में चल रही उत्तरी हवाएं कमजोर होंगी और कई इलाकों में बादल छा सकते हैं।

इस बदलाव के चलते न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी का अनुमान है। फतेहपुर के अलावा माउंट आबू में 4 डिग्री सेल्सियस, लूणकरणसर में 4.9, नागौर में 4.3, चूरू में 6.3, करौली में 5.9, दौसा में 5.3, सिरोही में 7.3 और सीकर में 6.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।

इन सभी शहरों में मंगलवार सुबह और शाम कड़ाके की सर्दी का प्रभाव महसूस किया गया। शेखावाटी क्षेत्र में हल्की शीतलहर का असर देखने को मिला, जबकि जयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं और कई अन्य शहरों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

Tags

Next Story