छात्रावास भूमि का पूजन, कुमावत समाज के सहयोग से सपना हुआ साकार

भीलवाड़ा BHN.कुमावत समाज विकास एवं शोध संस्थान, बजरंग कॉलोनी स्थित 100 फीट रोड पर प्रस्तावित छात्रावास के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। समाज के सहयोग से खरीदी गई इस भूमि पर अब छात्रावास निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
समाज के सहयोग से जुटाई गई राशि
संस्थान के सचिव समर्थ कुमावत ने बताया कि भीलवाड़ा जिले में निवासरत कुमावत समाज के सदस्यों ने संस्थान की सदस्यता ग्रहण कर आर्थिक सहयोग दिया। इसी राशि से भूमि खरीदी गई और छात्रावास निर्माण की योजना तैयार की गई है।
अध्यक्ष व पदाधिकारियों की मौजूदगी में हुआ भूमि पूजन
10 दिसम्बर को सुबह 8:15 बजे संस्थान के अध्यक्ष शंकर लाल कुमावत, सचिव समर्थ कुमावत सहित सभी पदाधिकारी और सक्रिय सदस्य भूमि पूजन में उपस्थित रहे।
समाज के कई वरिष्ठ सदस्य रहे शामिल
भूमि पूजन कार्यक्रम में संस्थान के कोषाध्यक्ष श्रवण लाल कुमावत, बंशी लाल कुमावत, एडवोकेट शोभागमल कुमावत, गजानंद कुमावत, मदन लाल ओस्तवाल, सत्यनारायण मंडोवरा, शम्भूलाल नंगरिया, रोशन लाल धनारिया, अर्जुन लाल खटोड, कालूरम कुमावत, रामकिशन कुमावत, भंवर लाल कुमावत, हगामी लाल खटोड, रामलाल सर्वा, सांवर लाल कुमावत, जगदीश चन्द्र एडी, कैलाश चन्द्र ओस्तवाल, मनोज कुमावत, नरेश कुमार अजमेरा, जगदीश गडवाल, सत्यनारायण बालोदिया, शांति लाल अजमेरा, कन्हैया लाल कुमावत सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के साथ कुमावत समाज के छात्रावास निर्माण की दिशा में पहला औपचारिक कदम पूरा हुआ।
