कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार का पुतला दहन, लगे जमकर नारे
भीलवाड़ा (अंकुर/धर्मेन्द्र) । भीलवाड़ा। जिला कांग्रेस शहर और देहात इकाइयों की ओर से बुधवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ईडी सहित अन्य संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए जिला मुख्यालय पर मोदी सरकार का पुतला दहन किया।
यह प्रदर्शन शहर अध्यक्ष शिवराम जीपी खटीक और देहात जिलाध्यक्ष रामलाल जाट के नेतृत्व में आयोजित हुआ। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जिस तरह कोर्ट ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को दोषमुक्त किया है, उससे स्पष्ट हो गया है कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा ईमानदारी के रास्ते पर चली है।
कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों का इस्तेमाल राजनीतिक विरोधियों को डराने और दबाने के लिए कर रही है, जो लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है।
इस दौरान कांग्रेस ने यह भी घोषणा की कि मनरेगा से जुड़े मुद्दों को लेकर 21 दिसंबर को जिला स्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भाग लेंगे।
