विदिशा: बेटी घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई, परिवार ने किया पुतला बनाकर अंतिम संस्कार

विदिशा । शहर के चूना वाली गली में रहने वाले कुशवाह परिवार के साथ अजीब और भावनात्मक घटना घटी। परिवार की 23 वर्षीय बेटी सविता 13 दिसंबर को अचानक घर छोड़कर चली गई। परिजनों ने बेटी को ढूंढने के लिए आसपास और रिश्तेदारों के घर पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने सविता को ढूंढकर परिजनों के सामने पेश किया। सविता ने घर लौटने से इनकार कर दिया और कहा कि उसने प्रेमी संजू मालवीय के साथ शादी कर ली है और उसी के साथ रहना चाहती है। यह सुनकर कुशवाह परिवार सदमे में आ गया और घर में खुद को बंद कर लिया।

परिवार के दुख को देखते हुए रिश्तेदारों ने उन्हें सांत्वना दी। इसके बाद सविता को मरा मानते हुए अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया। शुक्रवार को परिवार ने रिश्तेदारों के सहयोग से आटे से सविता का पुतला बनाया और उसे चिता पर लिटाया। फिर गाजे-बाजे के साथ शहर के चौक-चौराहों से शव यात्रा निकाली और श्मशान घाट में अंतिम संस्कार की तरह अंतिम क्रिया संपन्न की।

इस घटना ने आसपास के लोगों को भी हैरान और भावुक कर दिया।

