कोटड़ी के रेडवास में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने पांच को कुचला, दो की मौत

कोटड़ी के रेडवास में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने पांच को कुचला, दो की मौत
X

हे

कोटड़ी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने पांच को कुचला, दो की मौत

भीलवाड़ा। जिले के कोटड़ी क्षेत्र में शनिवार रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सवाईपुर रोड पर तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे खड़े पांच लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई।

कोटड़ी थाना पुलिस को टेलीफोन के जरिए सूचना मिली कि सवाईपुर रोड पर एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पुलिस ने देखा कि तीन व्यक्ति घायल अवस्था में सड़क पर पड़े थे। घायलों की पहचान भैरू पिता धना , विनोद पिता बद्रीलाल भील और सांवरा पिता शंकरलाल भील के रूप में हुई। तीनों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए भीलवाड़ा जिला अस्पताल भेजा गया।

हादसे में गोविंद पिता कल्याण भील और बाबू पिता शंकरलाल भील निवासी डेगास की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटड़ी की मोर्चरी में रखवाया है।

पुलिस के अनुसार हादसा करने वाला वाहन मौके से फरार हो गया। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों और प्रत्यक्षदर्शियों की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

इधर घायलों को भीलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। हादसे के बाद गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आगे बढ़ा दी है।

Next Story