राज्य सरकार का लक्ष्य हर वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना, अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाई जा रही योजनाओं की राहत

X


भीलवाड़ा। सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार समाज के हर वर्ग के लिए योजनाएं लागू कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के मिशन पर लगातार काम कर रही है। समाज कल्याण विभाग के माध्यम से जरूरतमंद और पात्र लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है, ताकि किसी को भी सहायता से वंचित न रहना पड़े।

मंत्री गहलोत ने बताया कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता सुशासन, पारदर्शिता और जनकल्याण को मजबूत करना है। इसी उद्देश्य से विकास रथ के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इनमें पेंशन, छात्रवृत्ति, जनकल्याणकारी योजनाएं और विभिन्न विभागों से जुड़ी सरकारी सेवाएं शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि विकास रथ का मकसद यह सुनिश्चित करना है कि गांवों में रहने वाले पात्र लोगों को योजनाओं की सही जानकारी समय पर मिले और वे आसानी से लाभ उठा सकें। सरकार का प्रयास है कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति सिर्फ जानकारी के अभाव में किसी योजना से वंचित न रहे और सभी वर्गों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा सके।


राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने भीलवाड़ा में माली समाज के नोहरे में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। , जिसमें नगर निगम भीलवाड़ा और विधायक मद से किए गए निर्माण कार्यों को जनता को समर्पित किया गया।

माली युवा सेवा संस्थान के युवा संरक्षक हरनारायण माली ने बताया कि नगर निगम की ओर से माली समाज नोहरे में इंटरलॉकिंग टाइल्स और स्नान घर का निर्माण कराया गया है। वहीं विधायक मद से विश्रांति गृह का निर्माण किया गया है, जिससे समाज के लोगों को सुविधाएं मिलेंगी।

लोकार्पण समारोह में सांसद दामोदर अग्रवाल, महापौर राकेश पाठक, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। कार्यक्रम में माली युवा सेवा संस्थान के अध्यक्ष सत्यनारायण सोपरिया, संपत्ति ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश गढ़वाल, सचिव गौरी शंकर सैनी, कोषाध्यक्ष पूसा लाल माली, उपाध्यक्ष देवीलाल सांखला सहित समाज के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसके अलावा नगर निगम के पार्षद, पूर्व पार्षद, जनप्रतिनिधि और माली समाज के बड़ी संख्या में समाजजन भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी ने इन विकास कार्यों को समाज के लिए उपयोगी बताते हुए राज्य सरकार और जनप्रतिनिधियों का आभार जताया।

Next Story