भीलवाड़ा में पौषबड़ा पर्व पर मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
©बालाजी को चढ़ाए गए विशेष चोले
© लगाया पौष बड़े का भोग
© प्रसाद के लिए लगी कतारें
भीलवाड़ा। हलचल। शहर में रविवार को पौषबड़ा पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। प्रमुख हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना हुई और बालाजी को पौषबड़े का भोग अर्पित कर प्रसाद वितरण किया गया।
प्रधान डाकघर के पास स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बालाजी को विशेष चोला चढ़ाया गया। मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज ने आरती संपन्न करवाई और पौषबड़े का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया। प्रसाद ग्रहण करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं।
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित हठीला हनुमान मंदिर में पुजारी बालकृष्ण शर्मा ने बालाजी को विशेष चोला अर्पित कर आरती की। इसके बाद मीठे पकोड़े, मिर्ची बड़ा और आलू बड़े का भोग लगाया गया। यहां भी प्रसाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और स्टेशन क्षेत्र में कतारें लगी रहीं।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में दिनभर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ। पुजारी मुरारी ने बालाजी को चोला चढ़ाकर पौषबड़े का भोग अर्पित किया और बाद में प्रसाद वितरण किया गया। पर्व के अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल बना रहा।
