बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया का निधन हो गया है। उन्होंने 80 वर्ष की आयु में 30 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 6 बजे ढाका के अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके निधन की पुष्टि BNP ने एक आधिकारिक बयान में की है।
उनकी सेहत पिछले कई समय से खराब थी और वे लंबी बीमारी से जूझ रही थी। खालिदा जिया लंबे समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित थीं, जिसमें लीवर सिरोसिस, गठिया, डायबिटीज और सीने व दिल से जुड़ी जटिलताएँ शामिल थीं। इन स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्हें 23 नवंबर से ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कर रखा गया था और 11 दिसंबर से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
उनके निधन से बांग्लादेश के राजनीतिक गलियारों में गहरा शोक व्याप्त है और देश भर में उनके समर्थक, नेता एवं जनता ने उनके योगदान को याद करते हुए सन्देश साझा किए हैं।
खालिदा जिया बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री थीं और उन्होंने देश की राजनीति में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके निधन को बांग्लादेश के राजनीतिक इतिहास में एक युग के अंत के रूप में देखा जा रहा है।
