स्विट्जरलैंड के क्रांस मोंटाना स्की रिजॉर्ट में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान विस्फोट, कई की मौत की आशंका

स्विट्जरलैंड के प्रसिद्ध लग्जरी अल्पाइन स्की रिजॉर्ट शहर क्रांस मोंटाना में न्यू ईयर के जश्न के दौरान गुरुवार तड़के एक जोरदार विस्फोट हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है, जबकि अनेक लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। स्विस पुलिस ने घटना की पुष्टि की हे
पुलिस अधिकारियों के अनुसार स्थानीय समय के मुताबिक रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। धमाका क्रांस मोंटाना के कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल का जश्न मना रहे थे। बार में भीड़ अधिक होने के कारण जानमाल का नुकसान बढ़ गया।
विस्फोट की सूचना मिलते ही पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीमें मौके पर पहुंच गईं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल विस्फोट के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है।
#BREAKING: Explosion and fire reported at Le Constellation Bar in Swiss Ski-Resort town of Crans-Montana, Switzerland during New Year's Eve. Several people reportedly killed and critically injured. More details awaited. pic.twitter.com/QDzRrhVUJM
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) January 1, 2026
