गंभीर अपराधो में आई कमी, माफिया और तस्करों पर कसा गया शिकंजा-पुलिस अधीक्षक यादव

X


भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल । जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में वर्ष 2025 के दौरान जिला पुलिस द्वारा की गई प्रमुख कार्यवाहियों और उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में अपराध नियंत्रण, यातायात सुरक्षा, अवैध गतिविधियों, माफियाओ और तस्करों

पर प्रभावी कार्रवाई तथा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने की दिशा में ठोस और परिणामकारी कदम उठाए गए हैं।इस मौके पर वर्ष भर में अच्छा कार्य करने वाले 85 पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया गया।

एसपी सिंह ने बताया कि आईपीसी/बीएनएस के तहत दर्ज प्रकरणों में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई है। वर्ष 2024 में जहां 7390 प्रकरण दर्ज हुए थे, वहीं वर्ष 2025 में यह संख्या घटकर 5715 रह गई, जो कि 1675 प्रकरण यानी 22.67 प्रतिशत की कमी दर्शाती है। अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार के मामलों में भी 16.93 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरोधात्मक कार्यवाही को और प्रभावी किया गया। वर्ष 2025 में 7420 निरोधात्मक प्रकरण दर्ज किए गए, जो पिछले वर्ष की तुलना में 9.02 प्रतिशत अधिक हैं। वहीं सड़क दुर्घटनाओं में 24.24 प्रतिशत की कमी आई है। इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर ड्राईव लेन सिस्टम लागू किया गया तथा जिले के 14 ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर एनएचएआई के समन्वय से सुधारात्मक कार्य किए गए।

अवैध हथियारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए वर्ष 2025 में 127 प्रकरणों में 141 आरोपियों को गिरफ्तार कर 136 हथियार जब्त किए गए। अवैध शराब के विरुद्ध 653 प्रकरण दर्ज कर एक करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक मूल्य की शराब जब्त की गई, साथ ही 10 बड़े वाहन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।

एसपी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2025 में 167 प्रकरणों में 223 आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 37 करोड़ 88 लाख रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए गए तथा 96 वाहन जब्त किए गए। इसके अलावा 40 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के मादक पदार्थ का निस्तारण किया गया।

अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में भी जिले ने बड़ी कार्रवाई की। वर्ष 2025 में 750 प्रकरणों में 1340 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 9191 टन खनिज और 1104 वाहन जब्त किए गए। वहीं पुलिस एक्ट की धारा 38 के तहत 240 जब्तशुदा वाहनों की नीलामी कर 14 लाख रुपये से अधिक की राशि राजकोष में जमा कराई गई।

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि संगठित अपराधियों के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-एफ तथा बीएनएसएस की धारा 107 के तहत अपराधियों की करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियों को सीज और कुर्क करने की कार्रवाई की गई। गुण्डा एक्ट और राजपासा एक्ट के तहत भी पिछले वर्ष की तुलना में दोगुनी और चौगुनी कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि वांछित और इनामी अपराधियों की धरपकड़ में भी जिला पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। वर्ष 2025 में कुल 226 वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जो वर्ष 2024 की तुलना में तीन गुना से अधिक है।

अंत में एसपी ने कहा कि जिला पुलिस आमजन की सुरक्षा और अपराध मुक्त समाज के निर्माण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है और आगे भी इसी तरह सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।

Next Story