पतंग को लेकर हुआ विवाद, मारपीट में एक की हत्या
X
By - naresh |14 Jan 2026 4:58 PM IST
भीलवाड़ा ( पुनीत, अंकुर , प्रहलाद)। शहर के कांवाखेड़ा क्षेत्र में दो गुटों में झगड़े के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया की बुधवार दोपहर बाद पतंग की बात को लेकर में कुछ बच्चो में झगड़ा हो गया। इसके बाद मामला इतना बढ गया कि बड़ों में विवाद हो गया। मामला बढऩे के बाद हुई मारपीट में अख्तर अली पुत्र गफ्फार की मौत होने की जानकारी सामने आई है। दूसरे पक्ष से भोलुराम पुत्र हजारी रेगर के सर पर चोट आई जिसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल परिसर में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है और कई के आला अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे है।
Tags
Next Story
