चित्तौड़गढ़ के दो युवक गिरफ्तार,, मांडलगढ़ पुलिस ने बरामद की चोरी की बाइकें

By - bhilwara halchal |17 Jan 2026 12:37 PM IST
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की मांडलगढ़ थाना पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल करते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी के वाहन भी बरामद कर लिए हैं, जिससे क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोर गिरोह के पर्दाफाश की उम्मीद बढ़ गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मांडलगढ़ थाना सर्किल क्षेत्र से बाइक चोरी की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। लगातार सुराग जुटाने के बाद पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के राजकुमार 40 वर्ष और सद्दाम हुसैन 32 वर्ष को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने दोनों आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की बाइकें बरामद की। पुलिस का कहना है कि पूछताछ जारी है और चोरी की वारदातों का जल्द खुलासा किया जाएगा।
Next Story
