लव गार्डन के पास नाले में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

लव गार्डन के पास नाले में मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
X

​भीलवाड़ा | हलचल न्यूज। शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लव गार्डन के पास स्थित नाले में आज सुबह एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। नाले में लाश तैरती देख राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।


मृतक के पास मिला आधार कार्ड


​जानकारी के अनुसार, लव गार्डन स्थित मंदिर के पास बने नाले में किसी व्यक्ति ने एक युवक का शव देखा। सूचना मिलते ही सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकलवाकर अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य जुटाए हैं।



​मृतक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ है। आधार कार्ड के आधार पर युवक की पहचान संजय राणावत के रूप में हुई है, जो भीलवाड़ा के गुर्जर मोहल्ला का रहने वाला बताया जा रहा है।

​जांच में जुटी पुलिस: हादसा या कुछ और?

​पुलिस ने फिलहाल मृतक के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि युवक नाले में कैसे गिरा? क्या यह पैर फिसलने से हुआ कोई हादसा है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है, इसकी गहनता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

​भीलवाड़ा शहर और अपराध जगत से जुड़ी हर बड़ी खबर और अपडेट के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ, समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story