भीलवाड़ा- आर्य समाज विद्यालय में गैस सिलेंडर में जोरदार धमाका,ढही रसोई की दीवार,प्राचार्य व परिवार पर गिरा मलबा, बाल-बाल बची पांच की जान, फैली दहशत

X

भीलवाड़ा विजय पुनीत । शहर के प्रताप टॉकीज के निकट आर्य समाज मार्ग पर स्थित आर्य समाज विद्यालय की तीसरी मंजिल स्थित प्राचार्य के आवासीय परिसर स्थित रसोई घर में शनिवार बड़े तडक़े एक भीषण धमाके से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। धमाका इतना जोरदार था कि रसोई घर की दीवार टूटकर प्राचार्य परिवार पर जा गिरी। गनीमत रही कि परिवार के लोग रजाई मु दुबके थे, जिन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। कमरे और रसोईघर में रखे इलेक्ट्रोनिक्स उपकरण व अन्य सामान और भवन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये।


गहरी नींद में था परिवार, रजाईयों के कारण बची जान

जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह लगभग 4.15 बजे स्कूल के प्राचार्य बाल मुकुंद पुत्र बीरम, उनकी पत्नी हेमलता और तीन बच्चियां स्कूल की तीसरी मंजिल स्थित आवासीय परिसर में गहरी नींद में थे, तभी रसोई घर में अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। धमाके के कारण रसाई घर की दीवार व अन्य हिस्सा टूट गया। दीवार का मलबा कमरे में सो रहे प्राचार्य व उनके परिवार के सदस्यों पर जा गिरा। कंबल व रजाई में दुबके होने से मलबे के कारण इस परिवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई। कमरे में रखा टीवी, अलमारी और अन्य कीमती सामान मलबे में दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। उधर, धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग और क्षेत्रवासी तुरंत मौके पर जमा हो गए।


जांच में जुटी पुलिस

सुबह करीब पांच बजे घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाने से सहायक उप निरीक्षक जय सिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन कर पीडि़त परिवार से घटना की जानकारी ली। वहीं पास में ही रहने वाली कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रेखा हिरण मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया। बाद में एफएसएल सहित अन्य जांच टीमों ने भी छानबीन की। राहत की बात यह रही कि कमरे में रखी गैस की दो टंकियां पूरी तरह सुरक्षित पाई गई हैं।

सिलेंडर से गैस रिसाव से हुआ धमाका

सहायक उप निरीक्षक जय सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से सामने आया कि रात में रसोईघर में रखा गैस सिलेंडर को बंद नहीं किया गया। इसके चलते गैस रिसाव होकर रसोई घर में गैस भर गई और इसी वजह से यह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तब तक गैस सिलेंडर का स्वीच ऑन था, जिसे एएसआई सिंह ने स्वयं ने बंद किया। हालांकि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

हादसे और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।

Next Story