डकैती के बाद ऐशोआराम और जौगणियां माता मंदिर में चढ़ावा, भीलवाड़ा में लुटेरों की सनसनीखेज कहानी से पुलिस भी हैरान

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। शहर के गुटखा व्यापारी से हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार मास्टर माइंड सहित पांच बदमाशों ने कोतवाली पुलिस की पूछताछ में ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्होंने सभी को चौंका दिया है। बदमाशों ने कबूल किया कि उन्होंने लूटी गई रकम से मंदिर में चढ़ावा चढ़ाया, शराब पार्टी की, नए कपड़े खरीदे, घूमने फिरने में रुपये उड़ाए और कई दिन तक मौज मस्ती करते रहे।
कोतवाली थाने के एएसआई अशोक सोनी के अनुसार इस मामले में मास्टर माइंड मोहित सिंह व इसके साथी काना उर्फ कन्हैयालाल, विक्रम उर्फ विक्की, राजू और किशन को रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने पूरी साजिश, वारदात के बाद का रास्ता और खर्च की गई रकम का पूरा ब्यौरा दिया।
लूट के बाद होटल में डाला डेरा, वहीं हुआ पैसों का बंटवारा
डकैती को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश शास्त्रीनगर से फरार होकर गंगरार थाना क्षेत्र के एक होटल में पहुंचे। पूरी रात वहीं रुके और व्यापारी से लूटी गई रकम का बंटवारा किया। हर एक ने अपने हिस्से की मोटी रकम जेब में डाल ली और अगले दिन फिर नई योजना बना डाली।
बस्सी में शॉपिंग, फिर जौगणियां माता के दर्शन, चढ़ाया लूट की राशि से चढ़ावा
अगली सुबह सभी बदमाश गंगरार से बस्सी पहुंचे। यहां उन्होंने पंद्रह से सोलह हजार रुपये के कोट, पेंट और मफलर खरीदे। इसके बाद सीधे जौगणियां माता मंदिर पहुंचे और हैरानी की बात यह रही कि हर आरोपी ने अपने हिस्से की रकम में से दस दस हजार रुपये मंदिर में चढ़ा दिए। इसके बाद शराब पार्टी कर मौज मस्ती भी की।
बाइकें छोड़ी, ट्रेन पकड़ी और उदयपुर में उड़ाए पैसे
मंदिर से निकलकर आरोपी मांडलगढ़ पहुंचे। यहां एक बाइक रेलवे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई, जबकि दूसरी बाइक उसके मालिक को भिजवा दी गई। दोनों वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। इसके बाद सभी ट्रेन से चित्तौडग़ढ़ पहुंचे, जहां दो आरोपी मोहित व कान्हा अलग हो गए और बाकी तीन उदयपुर निकल गए। उदयपुर में किराए पर स्कूटर लेकर पूरे शहर की सैर की, घूमे फिरे और खूब पैसे खर्च किए। पुलिस ने इन्हीं तीनों को सबसे पहले दबौचा था।
बता दें कि चार लाख की लूट में से अब तक करीब एक लाख पचानवे हजार रुपये बरामद किए जा चुके हैं, जबकि शेष रकम आरोपी अपने शौक और मौज मस्ती में उड़ा देने की बात स्वीकार कर चुके हैं।
ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
12 जनवरी 2026 की रात करीब दस बजकर चालीस मिनट पर गोल प्याऊ चौराहे के व्यापारी नारायण दास अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह शास्त्रीनगर स्थित घर के सामने पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे चार से पांच युवकों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट कर स्कूटी की डिक्की में रखे करीब चार लाख रुपये निकाल लिए गए और बदमाश उनकी स्कूटी भी छीनकर मौके से फरार हो गए।
