भीलवाड़ा: कड़ाके की सर्दी के बीच उत्साह से मनाया गणतंत्र दिवस, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने किया ध्वजारोहण

X


भीलवाड़ा ( विजय अंकुर )। 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज भीलवाड़ा के पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय मुख्य समारोह गरिमामय तरीके से आयोजित किया गया। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बावजूद लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ और पूरा मैदान देशभक्ति के नारों से गुंजायमान रहा।



उपमुख्यमंत्री ने ली परेड की सलामी

समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने प्रातः 9:05 बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने खुले वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। तिरंगे के रंगों वाले गुब्बारों से सजा मुख्य मंच आकर्षण का केंद्र रहा।



इस अवसर पर मंच पर सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी के साथ ही जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव सहित जिले के आला अधिकारी और गणमान्य राजनेता मौजूद रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात अतिरिक्त जिला कलेक्टर (एडीएम) ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। इसके बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक व्यायाम (PT) प्रदर्शन और देश प्रेम से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जा रही हे।

गणतंत्र दिवस समारोह और क्षेत्र की कानून व्यवस्था से जुड़ी हर बड़ी और ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ।

​भीलवाडा हलचल न्यूज पोर्टल पर अपनी खबर देने के लिए

​समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (Email: [email protected], व्हाट्सएप: 9829041455)

​विज्ञापन: विजय गढवाल (6377364129)

​सम्पर्क कार्यालय: भीलवाडा हलचल, कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा (फोन: 7737741455)

Next Story