एमडीए सप्लायर उदयपुर से गिरफ्तार, पहले पकड़े जा चुके दो आरोपित

एमडीए सप्लायर उदयपुर से गिरफ्तार, पहले पकड़े जा चुके दो आरोपित
X

भीलवाड़ा। मांडल थाने के एमडीए तस्करी के मामले में वांछित आरोपित इसराइल उर्फ एसराइल पुत्र खाजु मंसूरी को पुर थाना पुलिस ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि 06 दिसंबर 2025 को मांडल थाने के सब इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने जाहिर खान भोमिया उर्फ जहिर और अलनवाज पुत्र अनवर हुसैन को बिना नंबर की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर एमडीए के साथ पकड़ा था। अनुसंधान के दौरान पकड़े गये आरोपितों ने खुलासा किया कि उक्त मादक पदार्थ उन्होंने भोमियों की मस्जिद के पास, मांडल निवासी इसराइल उर्फ एसराइल पुत्र खाजू मंसूरी से खरीदी थी। इसके बाद पुलिस ने वांछित इसराइल की तलाश शुरु की। उक्त आरोपित को मामले की जांच कर रहे पुर थाना प्रभारी कन्हैयालाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने उदयपुर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित से एमडीए खरीद-फरोख्त व सप्लाई आदि के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है।

Next Story