सूने घर से चोरी किये सोने के गहने झोंपड़ी से बरामद, चारों आरोपित अदालत में पेश, जेल भेजा

सूने घर से चोरी किये सोने के गहने झोंपड़ी से बरामद, चारों आरोपित अदालत में पेश, जेल भेजा
X

भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के कालियास गांव के एक सूने मकान से चोरी किये गहने गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से बरामद कर लिये।

शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि कालियास निवासी कुलदीप पुत्र सुखदेव रावणा राजपूत के घर में 16 जनवरी की दोपहर चोरों ने धावा बोल दिया। इस दौरान परिवार के सदस्य गांव में ही शोक बैठक में गये हुये थे। चोरों ने इस मकान से सोने की रखड़ी, दो मादंलिया, पायजैब व टूटी-फूटी करीब सौ ग्राम चांदी चुरा ली थी। पुलिस का कहना है कि इस मामले में प्रोडक्शन वारंट के तहत सब जेल गुलाबपुरा से गांछा बस्ती शाहपुरा निवासी कालुराम उर्फ कालु बागरिया उर्फ भूरा 24 पुत्र जगदीश बागरिया, महावीर 25 पुत्र छगनलाल बागरिया निवासी शिवनगर उर्फ सोनगर गागेडा, गुलाबपुरा, रामस्वरूप बागरिया 19 पुत्र मिश्रीलाल बागरिया निवासी देवरिया कला, भिनाय और परसरामपुरा आगूंचा निवासी मदन 20 पुत्र रमेश उर्फ रामेश्वर बागरिया को पिछले दिनों गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया। पुलिस ने आरोपितों से पूछताछ की । एक आरोपित महावीर बागरिया की झोंपड़ी से पुलिस ने चोरी की रखड़ी व दो मांदलिया बरामद कर लिये। रिमांड खत्म होने पर चारों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से इन्हें जेल भिजवा दिया।

Next Story