बजरी माफिया का तांडव:: संजय कॉलोनी में ट्रैक्टर ने तोड़े बिजली के खंभे, बाल-बाल बची बालिका की जान

X

भीलवाड़ा हलचल (अंकुर सनाढ्य)। शहर की संजय कॉलोनी में आज अवैध बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गली में जबरदस्त टक्कर मारते हुए दो से अधिक बिजली के खंभे तोड़ डाले आज स्कूटर भी क्षतिगस्त हुआ हे। इस हादसे में एक मासूम बालिका सहित दो लोग मौत के मुंह से बाल-बाल बचे हैं। घटना के बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।

बजरी का ट्रैक्टर चालक और उसका साथी

जानकारी के अनुसार, संजय कॉलोनी स्थित श्री गेस्ट हाउस के पास वाली गली में एक बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार और लापरवाही से निकल रही थी। चालक ने संतुलन खोया और ट्रैक्टर बिजली के खंभों से जा टकराया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दो खंभे टूट गए और बिजली के तार सड़क पर आ गिरे एक स्कूटर बिग क्षतिग्रस्त ह गया।

ट्रैक्टर की चपेट मेंआया स्कूटर क्षतिग्रस्त

गनीमत रही कि उस समय बिजली प्रवाहित होने के बावजूद कोई उसकी चपेट में नहीं आया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

बजरी भरा ट्रैक्टर ट्रॉली

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के वक्त वहां से गुजर रही एक बालिका और एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आने से क से बच गए। घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने तत्परता दिखाते हुए भाग रहे ट्रैक्टर चालक और उसके साथी को घेर लिया और उन्हें पकड़कर वाहन रुकवा लिया।


मौके पर लोगों को समझाती पुलिस

हंगामे की सूचना मिलने पर सुभाष नगर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने पकड़े गए चालक और उसके सहयोगी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर दोनों आरोपियों को डिटेन कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रैक्टर किसका है और बजरी कहां से लाई जा रही थी।

समाचार: प्रेम कुमार गढवाल (भीलवाड़ा हलचल)

व्हाट्सएप: 9829041455 |

विज्ञापन: विजय गढवाल 6377364129

सम्पर्क कार्यालय: कलेक्ट्री रोड, नई शाम की सब्जी मंडी, भीलवाडा7737741455


Next Story