दहेज हत्या का मामला-: आरोपी पति गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल

आरोपी पति गिरफ्तार, अदालत ने भेजा जेल
X

भीलवाड़ा BHNजिले के गुलाबपुरा क्षेत्र में सामने आए दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई डीएसपी गुलाबपुरा के नेतृत्व में की गई।

पुलिस के अनुसार आदर्शनगर गुलाबपुरा निवासी रेखा उर्फ रेशमा उम्र 19 वर्ष पत्नी मदनलाल भील 16 दिसंबर 2025 को अपने ससुराल के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली थी। इस घटना के बाद मृतका के पिता पप्पूराम भील निवासी केबानिया हाल जोधपुर ने गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी बेटी को पति द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और उसके साथ मारपीट भी होती थी। इसी कारण वह करीब तीन महीने तक अपने पीहर में रही थी।

बताया गया कि समझाइश के बाद रेखा को फिर से ससुराल भेजा गया, लेकिन पति का व्यवहार नहीं बदला। इसके बाद हुई घटना को लेकर पुलिस ने दहेज प्रताड़ना और दहेज हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर जांच डीएसपी गुलाबपुरा को सौंपी थी।

जांच पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी पति मदनलाल को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

Next Story