रात को खाना खाकर निकले युवक की मंदिर के पास पेड़ से लटकी मिली लाश, गांव में मचा कोहराम

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बीगोद थाना क्षेत्र के बरुंदनी कस्बे में शनिवार सुबह उस समय हडक़ंप मच गया जब बालाजी मंदिर के पास स्थित एक बड़ के पेड़ से युवक की लाश झूलती हुई मिली। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। परिवार की चीख पुकार और ग्रामीणों के आक्रोश के बीच हालात कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गए। पुलिस फिलहाल मामले को खुदकुशी मानकर जांच कर रही है, लेकिन मौत के कारणों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।
बीगोद थाने के दीवान सुरेश कुमार के अनुसार सुबह ग्रामीणों ने मंदिर के पास पेड़ पर युवक का शव लटका देखा और तुरंत इसकी सूचना दी। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो मृतक की पहचान बरुंदनी निवासी दीपक 30 पुत्र कन्हैयालाल अहीर के रूप में की गई।
शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए । उनका रो रोकर उनका बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों और परिजनों ने युवक की मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई और पुलिस को कुछ देर तक शव नीचे उतारने से रोक दिया। इस दौरान माहौल काफी गरमा गया। पुलिस ने समझाइश कर स्थिति को शांत कराया और बाद में शव को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए मांडलगढ़ अस्पताल भिजवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया है कि दीपक शुक्रवार रात करीब आठ से नौ बजे के बीच खाना खाने के बाद घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। सुबह जब उसकी लाश मंदिर के पास पेड़ से लटकी मिली तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि दीपक अविवाहित था और उसकी सगाई को लेकर बातचीत चल रही थी। ऐसे में उसके इस कदम को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हैं।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि कहीं इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं थी। ग्रामीणों की मांग है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो ।
