बांग्लादेश में भीड़ की हिंसा से हिंदू युवक की मौत, राजबाड़ी में 7 दिन में दूसरी घटना

नई दिल्ली। बांग्लादेश से एक बार फिर चिंताजनक खबर सामने आई है। राजबाड़ी जिले के पांगशा क्षेत्र में भीड़ के हमले में 29 वर्षीय हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बुधवार रात करीब 11 बजे कालीमोहोर यूनियन के होसेनडांगा गांव में हुई। अमृत मंडल, जिसे स्थानीय लोग सम्राट के नाम से जानते थे, इसी गांव का रहने वाला था। इस घटना ने इलाके में तनाव और डर का माहौल पैदा कर दिया है, खासकर इसलिए क्योंकि इससे ठीक सात दिन पहले इसी तरह की एक और मौत दर्ज की गई थी।
घटना के पीछे बताई जा रही वजह जबरन वसूली का आरोप है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पुलिस का कहना है कि अमृत पर इलाके में जबरन वसूली करने के आरोप थे, जिसके बाद लोगों की भीड़ ने उस पर हमला कर दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अमृत के एक साथी मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से दो हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक के अनुसार, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजबाड़ी सदर अस्पताल के मुर्दाघर में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस और स्थानीय लोगों का दावा है कि अमृत मंडल पर एक आपराधिक गिरोह चलाने और लंबे समय से जबरन वसूली व अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल रहने के आरोप थे। बताया जा रहा है कि वह कुछ समय तक भारत में छिपा रहा और हाल ही में बांग्लादेश लौटा था। प्रशासन का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई होगी।
