शाहपुरा : सांड को ट्रैक्टर से घसीटने पर बवाल, युवक को बंधक बना दी तालिबानी सजा; 7 पर केस दर्ज

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले के अरनिया रासा गांव में पशु क्रूरता और उसके बाद भीड़ द्वारा युवक को सजा देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक सांड को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल होने के बाद ग्रामीणों ने युवक को घर से उठाकर सरेआम अपमानित किया और उस पर भारी जुर्माना भी लगाया।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, घटना की शुरुआत 2 जनवरी को हुई। आरोपी युवक के परिजनों का दावा है कि एक सांड उनके खेत की बाड़ को लगातार नुकसान पहुंचा रहा था। उसे भगाने की कोशिशों के बाद, युवक ने सांड को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर के पीछे घसीटते हुए गांव के बाहर ले जाकर छोड़ दिया। इस बर्बरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे ग्रामीणों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश फैल गया।
भीड़ ने कानून हाथ में लिया: कान पकड़वाकर घुमाया, बनाया 'मुर्गा'
वीडियो वायरल होने के बाद, गांव के कुछ लोग युवक के घर में घुस गए और उसे जबरन उठाकर ले गए। पीड़ित पक्ष द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार:
युवक को घर से 2 किलोमीटर दूर ले जाकर 'मुर्गा' बनाया गया।
बस स्टैंड पर सार्वजनिक रूप से उसके ऊपर पत्थर रखे गए और कान पकड़कर माफी मंगवाई गई।
युवक से जबरन कागजों पर हस्ताक्षर करवाकर 44 हजार रुपए का अर्थदंड (जुर्माना) वसूला गया।
पुलिस की कार्रवाई और तनाव
युवक की मां, सीमा देवी ने शाहपुरा थाने में 7 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने अपने बेटे की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की है।
"वीडियो फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। सांड के साथ क्रूरता और युवक के साथ हुई मारपीट, दोनों ही पहलुओं पर कानून अपना काम करेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
— राजेश आर्य, एडिशनल एसपी, शाहपुरा
दोहरा कानूनी पेच
एक तरफ जहां विश्व हिंदू परिषद के गौ रक्षा विभाग ने युवक के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला दर्ज कराने की तैयारी कर ली है, वहीं दूसरी तरफ पुलिस ग्रामीणों द्वारा कानून हाथ में लेने की जांच कर रही है। फिलहाल गांव में तनाव को देखते हुए शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
