दिल्ली की सभी 70 सीटों पर आज पड़ेंगे वोट, सभी तैयारिया पूरी

नई दिल्ली।: विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्र सजकर तैयार हो गए हैं। पोलिंग पार्टी में शामिल कर्मचारी भी ईवीएम व वीवीपैट के साथ मंगलवार शाम तक मतदान केंद्र पर पहुंच गए। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए तैयार है।
बुधवार सुबह सात बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो जाएगा और शाम छह बजे तक मतदान होगा। चुनाव आयोग ने आज बुधवार को सबसे पहले मतदान करने की अपील की है।
दिल्ली के एक करोड़ 56 लाख 14 हजार मतदाता ईवीएम का बटन दबाकर भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) व कांग्रेस के प्रत्याशियों सहित चुनाव में उतरे 699 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। शाम छह बजे के बाद इन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा।
Next Story