नौ दिन पहले चौहली पुलिया से बनास में बहे बुजुर्ग की 70 किलोमीटर दूर बिसलपुर बांध में मिली लाश

नौ दिन पहले चौहली पुलिया से बनास में बहे बुजुर्ग की 70 किलोमीटर दूर बिसलपुर बांध में मिली लाश
X

भीलवाड़ा । काछोला थाना इलाके में बनास नदी पर बनी चौहली पुलिया को पार करते समय नौ दिन पहले पानी के तेज बहाव में बहे बुजुर्ग शंकर भील की लाश शुक्रवार शाम काछोला से 70 किलोमीटर दूर बिसलपुर बांध में मिल गई। शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। पोस्टमार्टम शनिवार सुबह होगा।

काछोला थाने के एएसआई इंद्राज ने बताया कि खाखुंदा निवासी शंकर लाल 58 पुत्र प्रताप भील 2 जुलाई को चौहली पुलिया के नजदीक माइंस पर मजदूरी करता था। उस दिन शाम करीब 5 बजे माइंस से निकल कर घर जा रहा था। इस दौरान तेज बारिश के चलते उफान पर आई बनास नदी का पानी चौहली पुलिया पर आया हुआ था। शंकर लाल बहते पानी के बीच पुलिया को पार करने लगा, जो कुछ दूर जाने के बाद पानी के तेज बहाव के चलते नदी में जा गिरा और बह गया था। इसके बाद से एसडीआरएफ और पुलिस लापता शंकर की तलाश में जुटी थी।

इस बीच, शुक्रवार को टोंक जिले के देवली थाना पुलिस ने बिसलपुर बांध स्थित नेगडिय़ा पुलिया के पास एक लाश बरामद की। जिसकी शिनाख्त लापता शंकर भील के रूप में देर शाम उसके बेटे राजू लाल ने की। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से नेगडिय़ा पुलिया करीब 70 किलोमीटर दूर है। शव को देवली अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है, जिसका पोस्टमार्टम शनिवार सुबह करवाया जायेगा।

Next Story