यूआईटी का फिर गरजा पिला पंजा, भीलवाड़ा में तोड़े 73 कियोस्क
भीलवाड़ा अंकुर सनाढ्य । नगर विकास न्यास की टीम ने आज शहर में लंबे समय से बंद पड़े कियोस्कों को ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के तहत कुल 73 कियोस्कों को तोड़ा गया।
नगर विकास न्यास के दस्ते का नेतृत्व निर्माण शाखा के रामप्रसाद जाट ने किया। टीम सबसे पहले आरसी व्यास कॉलोनी पहुंची और छोटी पुलिया के पास आठ कियोस्क तोड़े। इसके बाद चुंगी नाके पर 20 कियोस्कों को ध्वस्त किया गया।
तिलक नगर में भी कार्रवाई की गई, जहां सेक्टर 9 में 11 और सेक्टर 10 में 32 कियोस्कों को नगर विकास न्यास ने हटाया। अधिकारियों ने बताया कि ये सभी कियोस्क लंबे समय से बंद पड़े थे और इनसे शहर की साफ-सफाई और यातायात में समस्या उत्पन्न हो रही थी।
इस कार्रवाई के बाद नगर विकास न्यास ने साफ किया कि बंद पड़े और उपयोग में न आने वाले कियोस्कों को शहर में जगह खाली करने और अव्यवस्था रोकने के लिए हटाया जा रहा है।
