खेत पर कृषि कार्य कर रहे 77 साल के बुजुर्ग पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत

खेत पर कृषि कार्य कर रहे 77 साल के बुजुर्ग पर गिरी आकाशीय बिजली, मौके पर मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में गुरुवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। इस बीच, आकाशीय बिजली गिरने से 77 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना, तब हुई जब बुजुर्ग खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।

शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि कजोड़पुरा (आमल्दा) निवासी रामदेव 77 पुत्र कजोड़मल कुम्हार गुरुवार दोपहर खेत पर कृषि कार्य कर रहे थे। इस दौरान दोपहर करीब तीन से सवा तीन बजे के बीच बारिश के दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरने से रामदेव की मौत मौके पर ही हो गई। शव को काछोला अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, इस घटना से गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं।

Next Story