दिल्ली में 77वें गणतंत्र दिवस से पहले बड़ा सुरक्षा अलर्ट, संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर सार्वजनिक

नई दिल्ली। 77वें गणतंत्र दिवस की तैयारियों के बीच दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने राजधानी में बड़ा सुरक्षा अलर्ट जारी किया है। मेट्रो स्टेशन, बस अड्डे, व्यस्त बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में खालिस्तान और अलकायदा नेटवर्क से जुड़े संदिग्धों के पोस्टर लगाए गए हैं। इसका उद्देश्य आम जनता को भी सचेत करना है ताकि कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचना दी जा सके।
सुरक्षा एजेंसियों ने इस बार जनता को भी अलर्ट मोड में शामिल करने की पहल की है। पोस्टरों में मोस्ट वांटेड आतंकियों की पहचान के साथ उनकी जानकारी साझा की गई है। दिल्ली पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध को देखते ही पुलिस को सूचित करें।
संदिग्धों पर नजर
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पोस्टरों में सबसे ज्यादा फोकस खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTS) के सरगना हर्षदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला पर है। यह पहले पंजाब में सक्रिय था और अब कनाडा से नेटवर्क संचालित कर रहा है। जून 2023 में हरदीप सिंह गुर्जर की मौत के बाद डल्ला इस नेटवर्क का प्रमुख बन गया। इसके अलावा खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ रंजीत सिंह नीता और परमजीत सिंह पम्मा के भी पोस्टर लगाए गए हैं।
इसके अलावा जिहादी नेटवर्क से जुड़े शरजील अख्तर (संभल), मोहम्मद रेहान और अलकायदा से जुड़े झारखंड के मोहम्मद अबू सुफियान पर भी निगरानी रखी जा रही है। सुफियान ने 2012 में जमशेदपुर में ट्रेनिंग ली थी और पाकिस्तान से होते हुए भारत में लौटकर अलकायदा का नेटवर्क खड़ा किया।
सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पोस्टरों के जरिए जनता और सुरक्षा बलों को एक साथ सचेत रखा जा रहा है, ताकि किसी भी आतंकी गतिविधि को रोका जा सके। यह पहली बार है जब दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों के पोस्टर इस स्तर पर सार्वजनिक किए गए हैं।
