उदयपुर कलेक्टर आवास परिसर से चंदन के पेड़ चोरी के मामले में 8 साल से फरार कालू को दबोचा

उदयपुर कलेक्टर आवास परिसर से चंदन के पेड़ चोरी के मामले में 8 साल से फरार कालू को दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। उदयपुर कलेक्ट्रेट आवास परिसर से चंदन के पेड़ चोरी के एक आठ साल पुराने मामले में फरार चल रहे कालूराम जाट को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने डिटेन कर उदयपुर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

उदयपुर के भोपालपुरा थाने के एएसआई भगवतीलाल ने बताया कि साल 2016 में उदयपुर कलेक्टर के आवास परिसर से चंदन के पेड़ चोरी हो गया था। यह चोरी, भीलवाड़ा के हरणीकलां निवासी कालू लाल पुत्र सोनाथ जाट ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। इस वारदात को लेकर भोपालपुरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। इसके चार साथी पहले पकड़े जा चुके हैं, लेकिन यह आरोपित कालू वारदात के बाद से फरार चल रहा था। इस पर ईनाम भी घोषित था। कालू लाल को स्थानीय कोतवाली पुलिस ने थाना सर्किले डिटेन किया। पुलिस की सूचना पर भोपालपुरा थाने से एएसआई भगवती लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम भीलवाड़ा आई, जो आरोपित को वहां ले जा रही है। स्थानीय पुलिस ने कालूराम के महाराष्ट्र, गुजरात व आदि इलाकों में आइस्क्रीम की लॉरी पर रहकर फरारी काटने की बात सामने आई है।

Next Story