भीलवाड़ा: - झाडिय़ों में फंसा पैंथर, 8 घंटे बाद ट्रंकूलाइज कर ले गई वन विभाग की टीम

- झाडिय़ों में फंसा पैंथर, 8 घंटे बाद ट्रंकूलाइज कर ले गई वन विभाग की टीम
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के ग्रामीण इलाकों में पैंथर आये दिन आबादी क्षेत्र व आस-पास में दस्तक दे रहे हैं। ऐसा ही एक और मामला करेड़ा थाने के अजितपुरा से सामने आया है, जहां शिकार की तलाश में खेतों तक पहुंचा एक पैंथर कंटीली झाडिय़ों में फंस गया। ग्रामीणों ने जब पैंथर को फंसा देखा तो दहशत फैल गई। वन विभाग व पुलिस टीम को सूचना दी गई। मौके पर भारी भीड़ जुट गई। बाद में उदयपुर से पहुंची वन विभाग की टीम आठ ंघंटे से फंसे पैंथर को ट्रंकूलाइज करने के बाद अपने साथ ले गई।

मिली जानकारी के अनुसार, अजितपुरा गांव के लोगों ने रविवार सुबह करीब दस बजे गांव के नजदीक एक खेत की बाड़ में लगी कंटीली झाडिय़ों में फंसा देखा। इसके बाद यह खबर फैल गई। ग्रामीण खेत के आस-पास जुट गये। सूचना पर वन विभाग व करेड़ा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पैंथर झाडिय़ों से नहीं निकल पाया। ऐसे में वन विभाग ने उदयपुर वन विभाग को सूचना दी। जहां से शाम पांच बजे एक टीम अजितपुरा पहुंची। इस टीम ने शाम करीब छह बजे पैंथर को ट्रंकूलाइज किया। इसके बाद टीम इस पैंथर को झाडिय़ों से निकाल कर ले गई। पैंथर को सुरक्षित जंगल में छोड़ा जायेगा।

Next Story