शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, बिहार में सत्ता की तस्वीर होगी साफ

शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, बिहार में सत्ता की तस्वीर होगी साफ
X

दिल्ली : . चुनाव की काउंटिंग के लिए बिहार के 38 जिलों में स्थित 46 केंद्रों पर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं.विजय जुलूस पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया हे ।

काउंटिंग की व्यवस्था पूरी

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया कि मतगणना की व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को पटना के सभी स्कूल बंद रहेंगे. निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा, "243 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की पूरी व्यवस्था कर दी गई है. मतगणना 243 रिटर्निंग अधिकारियों की देखरेख में, उनके साथ तैनात 243 पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में और उम्मीदवारों और उनके एजेंटों की मौजूदगी में कराई जाएगी."

18000 से ज्यादा एजेंट करेंगे निगरानी

उन्होंने आगे कहा, "कुल 4,372 मतगणना टेबल लगाए गए हैं, प्रत्येक पर एक सुपरवाइजर, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात रहेगा. उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त 18,000 से अधिक गणना एजेंट भी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे."

मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू होगी. बयान में कहा गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना शुरू होगी, जबकि ईवीएम की गिनती सुबह 8.30 बजे आरंभ की जाएगी. जिसमें कुल प्रत्याशियों की संख्या 2616 है जबकि कुल मतदाता 7,45,26,858 है। जिसमें पुरुष मतदाता 3,93,79,366 है जबकि महिला मतदाता 3,51,45,791 है। नतीजों के लिए चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी की जा रही हैं। शुक्रवार को सुबह आठ बजे से वोट गिनती के रुझान आना शुरू हो जाएंगे। इस बार कई जिलों की सीटों के लिए अतिरिक्त मतगणना स्थल बनाए गए हैं।

सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती पूरी की जाएगी

आपको बता दें कि सबसे पहले बैलेट पेपर की गिनती पूरी की जाएगी। उसके बाद ईवीएम के नतीजों की गिनती शुरू होगी। इसके लिए हर सीट पर 14 काउंटिंग टेबल बनाई गई हैं। हर एक राउंड में 14 बूथ के नतीजे जोड़े जाएंगे। फिलहाल शुक्रवार को होने वाली मतगणना के लिए चुनाव आयोग की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. किसी भी तरह की चूक न हो उसके लिए प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.।

### सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी

मुख्य निर्वाचन कार्यालय की ओर से सभी जिलों में 3-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि की गई है। मतगणना केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। काउंटिंग हॉल में उम्मीदवारों, एजेंटों और अधिकृत मीडिया कर्मियों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। प्रत्येक राउंड की गिनती के बाद परिणामों की घोषणा निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर अपडेट होगी।


243 सीटों के नतीजों से राज्य के कई दिग्गज नेताओं की सियासी किस्मत तय होगी।

**एनडीए खेमे से** उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, नितिन नबीन, विजय कुमार चौधरी, मदन सहनी, महेश्वर हजारी, श्रवण कुमार, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, रत्नेश सदा सहित कई मंत्रियों और पूर्व उपमुख्यमंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। वहीं **महागठबंधन की ओर से** तेजस्वी यादव, वीणा देवी, आलोक मेहता, भाई वीरेन्द्र, अवध बिहारी चौधरी, जयप्रकाश नारायण यादव, उदय नारायण चौधरी, रेणु कुशवाहा और अजीत शर्मा जैसे दिग्गजों की नजरें भी कल के नतीजों पर टिकी हैं।

AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान और प्रशांत किशोर की पार्टी के उम्मीदवारों की साख भी कल के परिणामों से तय होगी।

### एग्जिट पोल्स में एनडीए को बढ़त

अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल्स के अनुसार, इस बार एनडीए को बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। औसत अनुमानों के मुताबिक NDA को 140 से 170 सीटें, जबकि महागठबंधन को 60 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है। प्रशांत किशोर की पार्टी को 0 से 5 सीटों के बीच सीटें मिलने की संभावना जताई गई है चुनाव आयोग की अपील

चुनाव आयोग ने मतगणना के दिन सभी राजनीतिक दलों और समर्थकों से धैर्य और शांति बनाए रखने की अपील की है। आयोग का कहना है कि मतगणना प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष होगी।

आज आएंगे बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम, तेजस्वी ने किया जीत का दावा, NDA ने कहा- नीतीश की वापसी तय

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में बस कुछ घंटो का इंतजार है। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान हुआ। पहले चरण में 121 सीटों पर रिकॉर्ड 65.08 फीसदी, जबकि दूसरे चरण में रिकॉर्ड 69.20% मतदान हुआ। एग्जिट पोल्स के औसत अनुमानों पर भरोसा करें, तो NDA को बढ़त मिलती दिख रही है। लेकिन असल नतीजे कल आएंगे।


बिहार की 243 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार को काउंटिंग होगी। एनडीए की ओर से उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, बिहार सरकार में 15 मंत्री, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, मदन सहनी, नितिन नबीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, ड़ॉ. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू के अलावा बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिह, अमरेन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा, श्रेयसी सिंह, पूर्व उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बिजेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. प्रेम कुमार, नीरज कुमार सिंह, श्रीमती लेशी सिंह, नीतीश मिश्रा, सुनील कुमार पिंटू, सुमित कुमार सिंह, जयंत राज, विजय कुमार मंडल, मोहम्मद जमा खान, प्रमोद कुमार, कृष्ण नंदन पासवान, कृष्ण कुमार ऋषि, शीला मंडल, महाबली सिंह, दुलालचंद गोस्वामी, RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेह लता, अनिल कुमार, HAM के अध्यक्ष जीतन राम मांझी की बहू दीपा कुमारी और समधन ज्योति देवी की किस्मत कल खुलेगी।

महागठबंधन के इन दिग्गजों की सियासी किस्मत कल होगी तय

मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव के अलावा अवध बिहारी चौधरी, डॉ. रामानंद यादव, वीणा देवी, ललित कुमार यादव, विजेन्द्र चौधरी, रेणु कुशवाहा, खेसारी लाल यादव, आलोक मेहता, भाई वीरेन्द्र, अनिरूद्ध यादव, अवधेश राय, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, बिहार विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, अब्दुल जलील मस्तान, बीमा भारती, कौशल यादव, पूर्णिमा यादव, राजेश राम, अजीत शर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुयी है। इसके अलावा तेज प्रताप यादव, आईपी गुप्ता, शिवदीप लांडे, आनंद मिश्रा, वी.के.रवि, जयप्रकाश सिंह, आर.के.मिश्रा, राम नारायण सिंह समेत अन्य की किस्मत कल खुलेगी।

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष की भी साख दांव पर

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी के विधायक अख्तरुल ईमान की सियासी किस्मत का फैसला कल होगा।

क्या कहते हैं एग्जिट पोल्स?

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आएंगे। उससे पहले तमाम सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल दिखाए हैं, अधिकतर सभी सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल में एनडीए को बंपर बहुमत मिलती दिखाई दे रही है। एक तरफ इस सर्वे को लेकर बिहार एनडीए काफी खुश नजर आ रहा है। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से प्रमुख विपक्षी दल आरजेडी ने सर्वे के नतीजों पर सवाल उठाए हैं।

तमाम सर्वे में NDA को स्पष्ट बहुमत

देश की तकरीबन एक दर्जन सर्वे एजेंसियों के सर्वे में एनडीए को 140 से 170 के बीच सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन को 60 से 112 के बीच सीटें मिलने का अनुमान है जबकि प्रशांत किशोर की पार्टी को सर्वे में 0 से 5 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है।


Next Story