भीलवाड़ा में संत महंतों ने जताई नाराजगी देंगे ज्ञापन: बंगलादेश में हिंदुओ पर अत्याचार के विरोध में कल भीलवाड़ा के बाजार आधे दिन बंद
भीलवाड़ा(हलचल)बांग्लादेश में हिन्दू समाज पर हो रहेअनाचार और अत्याचार को लेकर संत समुदाय ने नाराजगी जाहिर की। सर्वसम्मति से 9 अगस्त शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति को इस मामले में ज्ञापन दिया जाएगा, इस दौरान विरोध स्वरूप दोपहर 12 बजे तक व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे जाने का आह्वान किया गया।
संतों महात्माओं के सान्निध्य में सकल हिन्दू समाज, धार्मिक, व्यापारिक, सामाजिक संस्थान संगठन के सदस्य व पदाधिकारी प्रातःकाल 9 बजे अयोध्या नगर, शहीद चौक भीलवाड़ा से धान मंडी, बड़ा मन्दिर, सर्राफा बाजार, सूचना केन्द्र, गोल प्याऊ, स्टेशन चौराहा से होते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय भीलवाड़ा पहुंच कर ज्ञापन देगें।
बैठक में महामण्डलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, महंत संतदास महाराज हाथीभाटा, महंत रामदास रामायणी हनुमंत धाम, महंत बलरामदास महाराज रपट के हनुमानजी, पुजारी मुरारी पाण्डे पंचमुखी हनुमान मंदिर का सान्निध्य प्राप्त हुआ। बैठक में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, दूर्गा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच, सिन्धु सेवा समिति, भारतीय सिन्धु सभा, सनातन सेवा समिति सहित विविध संगठनों के सदस्य पदाधिकारीगण व समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया एवं सभी ने चिन्ता व्यक्त करते हुए अपने सुझाव व्यक्त किये