डीएसटी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई -: बजरी परिवहन करते 8 ट्रैक्टर जब्त, काना गैंग का सदस्य गिरफ्तार

बजरी परिवहन करते 8 ट्रैक्टर जब्त, काना गैंग का सदस्य गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा (बीएचएन)। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में चल रहे अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की गई। डीएसटी टीम और बडलियास थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी ले जाते 8 ट्रैक्टर जब्त किए , वहीं काना गैंग से जुड़े एक सक्रिय सदस्य को भी गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि थानाधिकारी बडलियास देवराज सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम और डीएसटी भीलवाड़ा की टीम ने रेण गांव स्थित बनास नदी क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन पर निगरानी शुरु की। इस दौरान टीम ने मौके से 8 ट्रैक्टरों को अवैध बजरी ले जाते हुए पकड़ा । सभी ट्रैक्टर जब्त कर प्रकरण दर्ज कर लिये गये। साथ ही खनिज विभाग के अभियंता को भी आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए सूचित किया गया है।

गैंग सदस्य गिरफ्तार

इसी अभियान के दौरान पुलिस ने काना गैंग, बन का खेड़ा से जुड़े एनडीपीएस केस में पूर्व चालानशुदा और सक्रिय सदस्य बनका खेड़ा निवासी नारायण पुत्र हरदेव जाट को धारा 170 बीएनएसएस के तहत शांतिभंग में गिरफ्तार किया।

पुलिस की सख्त चेतावनी

एसपी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा है कि अवैध खनन व परिवहन में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा । जिले में ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा ।

Next Story