घर-घर जाने के बजाय चाय की दुकान पर बांट रहे थे फॉर्म, 8 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी

घर-घर जाने के बजाय चाय की दुकान पर बांट रहे थे फॉर्म, 8 BLO को कारण बताओ नोटिस जारी
X

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के दौरान नियमों की अनदेखी करने पर आठ बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर निर्वाचन आयोग ने कार्रवाई की है।

आयोग ने बताया कि ये अधिकारी घर-घर जाकर मतदाताओं को फॉर्म देने के बजाय चाय की दुकानों, स्थानीय क्लबों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से फॉर्म बांट रहे थे, जो नियमों का उल्लंघन है।

⚠️ आयोग ने दिए कड़े निर्देश

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि आयोग ने प्रक्रियाओं के सख्त पालन के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अब बीएलओ को “बिहार मॉडल” के अनुसार काम करना होगा, जिसके तहत उन्हें मतदाताओं के घर जाकर सीधे फॉर्म वितरित करने और भरवाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

📋 क्या है बिहार मॉडल?

> बिहार मॉडल में प्रत्येक बीएलओ को मतदाता सूची सत्यापन के दौरान प्रत्येक घर पर व्यक्तिगत रूप से जाकर फॉर्म (प्रपत्र) भरवाना और पहचान सत्यापित करना अनिवार्य है।

🕵️ निगरानी बढ़ाई जाएगी

आयोग ने संकेत दिया है कि भविष्य में मैदानी जांच और रैंडम वेरिफिकेशन के ज़रिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिकारी अपने दायित्वों का सही ढंग से पालन करें।

Next Story