ग्राम पंचायत भरक में 8.33 लाख रुपये की अनियमितता, कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी घोटाले में लिप्त

ग्राम पंचायत भरक में 8.33 लाख रुपये की अनियमितता, कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी घोटाले में लिप्त
X

Bad

भीलवाड़ा ,(हलचल) पंचायत समिति सहाड़ा की ग्राम पंचायत भरक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत भारी वित्तीय गड़बड़ी उजागर हुई है। जांच में सामने आया है कि करीब ₹8,33,400 की राशि ग़लत लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर की गई, जबकि वास्तविक पात्र व्यक्ति इससे वंचित रह गए।

यह खुलासा विकास अधिकारी, पंचायत समिति सहाड़ा द्वारा दिनांक 16 जुलाई 2025 को भेजी गई रिपोर्ट से हुआ है। यह रिपोर्ट पुलिस थाना गंगापुर को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजी गई है।

इन पर लगे आरोप

तत्कालीन ब्लॉक कोऑर्डिनेटर श्यामलाल भील ने स्वयं 76 लाभार्थियों की सूची तैयार कर फर्जी भुगतान प्रक्रिया पूरी की। उन्होंने जांच में इस प्रक्रिया की पुष्टि करते हुए जिम्मेदारी स्वीकार की है। उनके विरुद्ध FIR दर्ज कर, ₹8.33 लाख की वसूली हेतु नोटिस जारी किया गया, परंतु न तो राशि जमा कराई गई और न ही संतोषजनक जवाब प्रस्तुत किया गया। पंचायत की तत्कालीन सरपंच मैना जाट,पूर्व सरपंच देवीलाल शर्माग्राम विकास अधिकारी माधवलाल कुम्हारएवं ग्राम पंचायत सहायक शिवशंकर शर्मा पर 6 लाभार्थियों को दोहरी किश्त दिए जाने का आरोप है। प्रत्येक के हिस्से की ₹18,000/- की वसूली के लिए नोटिस जारी किए गए हैं, किंतु किसी ने भी न तो राशि जमा कराई और न ही जवाब दिया।





जांच समिति की सिफारिश

जिला परिषद द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट (क्रमांक 626, दिनांक 11.06.2025) के अनुसार सभी आरोपितों ने पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी धन का गबन किया है, जो कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) और भारतीय न्यास संहिता 2023 की धाराओं के अंतर्गत अपराध है।

277 पृष्ठों की रिपोर्ट के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB), भीलवाड़ा को प्रकरण जांच हेतु सौंपा गया है। प्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए यह मामला उच्च स्तरीय भ्रष्टाचार की श्रेणी में आंका जा रहा है।




विस्तृत जांच के संकेत

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि सहाड़ा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी इसी तरह की अनियमितताओं की संभावना है। अतः उच्च स्तरीय जांच का प्रस्ताव भेजा गया है।

इनका कहना है

अनियमितों का मामला सामने आने के बाद जांच कराई गई, जांच में गड़बड़ पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया गया है।

रितेश जैन

विकास अधिकारी सहाड़ा

Tags

Next Story