गुलाबपुरा में वारदात-: सेठ के 8.50 लाख रुपये सहित कार ले उड़ा चालक, कार लावारिस मिली,चालक फरार

भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। इंदौर के एक व्यक्ति के साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी सहित कार लेकर चालक फरार हो गया। गुलाबपुरा में हुई वारदात के बाद यह कार हाइवे पर सरेड़ी के नजदीक लावारिस हालत में मिल गई, जबकि चालक और नकदी नहीं मिली। इस वारदात को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरु कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार,मूलतया भिनाय क्षेत्र और अभी मध्यप्रदेश के इंदौर में रह रहे मनोहरसिंह जैन ने यहां अपने गांव की जमीन का सौदा किया था। इस सौदे के लिए वे इंदौर से अपने गांव आये थे। जमीन के साढ़े आठ लाख रुपये लेकर वे गुलाबपुरा में रहने वाले अपने भाई के परिवार से मिलने पहुंचे। वे, अपनी कार के लिए भाड़े पर चालक राहुल कुमावत को साथ लाये थे। जैन, गुलाबपुरा में चालक को गाड़ी साइड पर खड़ी करने की बोलकर भाई के मकान में चले गये। इसके बाद चालक राहुल कार व उसमें रखे साढ़े आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गया। करीब एक घंटे बाद जब जैन मकान से बाहर आये तो उन्होंने चालक को कॉल किया तो उसने कहा कि आ रहा हूं। इसके बाद वह नहीं आया और फोन भी बंद कर लिया।

शाम पांच बजे की इस घटना के बाद जैन सात बजे गुलाबपुरा थाने पहुंचे और वारदात की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

कार छोड़ी, नकदी लेकर बस से फरार हुआ चालक

चालक राहुल जिस कार को लेकर फरार हुआ, उसमें जैन का एक मोबाइल भी था। इस मोबाइल की लोकेशन के आधार पर पुलिस सरेड़ी पहुंची, जहां कार लावारिस हालत में मिल गई। उसमें रखे साढ़े आठ लाख रुपये गायब थे।

रोडवेज बस में बैठकर गया चालक

पुलिस ने सरेड़ी पहुंचकर छानबीन की तो पता चला कि चालक राहुल कार को खड़ा करने के बाद रोडवेज बस में बैठकर फरार हो गया। इसके बाद पुलिस की टीम भीलवाड़ा भी भेजी गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।

थर्ड पर्सन ने भिजवाया था चालक

मनोहरसिंह जैन को इंदौर से भिनाय जाना था। इसके चलते उन्होंने किसी थर्ड पर्सन को अपनी कार के लिए चालक की आवश्यकता होने की बात कही। इस पर थर्ड पर्सन ने उक्त राहुल कुमावत को जैन के साथ भेजा, जो रतलाम का रहने वाला है।

घर भी नहीं पहुंचा, दस साल से घर से भी है फरार

पुलिस की टीम ने रतलाम में पड़ताल की तो पता चला कि आरोपित राहुल घर भी नहीं पहुंचा। वहां पुलिस को बताया गया है कि राहुल घर से दस साल से फश्रार है। वह घर भी नहीं आ-जा रहा है।


रायला पहुंचकर बंद किया फोन

वारदात को अंजाम देने वाला राहुल कुमावत शातिर है। वह नकदी व कार लेकर फरार होने के बाद रायला पहुंचा और अपना फोन स्वीच ऑफ कर लिया। इसके बाद वह कार से सरेड़ी तक गया और वहां से कार छोडक़र नकदी ले गया।

Next Story