हैदराबाद विधायक टी. राजा कल भीलवाड़ा में,: दुर्गाशक्ति अखाड़ा के 9 वें स्थापना दिवस समारोह में करेंगे शिरकत

भीलवाड़ा बीएचएन। हैदराबाद विधायक टी. राजा कल भीलवाड़ा आयेंगे। वे, दुर्गाशक्ति अखाड़ा के नौं वें स्थापना दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। इस मौके पर हिंदुमहासभा, शस्त्र पूजन, कटार दीक्षाव अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन भी किया जायेगा।
दुर्गाशक्ति अखाड़ा, भीलवाड़ा की मीडिया प्रभारी कोमल माली और रोहित शर्मा ने बताया कि दुर्गा शक्ति अखाड़ा का नो वां स्थापना दिवस एक अक्टूबर को मनाया जायेगा। इस अवसर पर मालियों के नोहरे से पथ संचलन रहेगा, जो दूधाधारी मंदिर से शहीद चौक, बड़ा मंदिर, भीमगंज थाने से सूचना केंद्र, छीपा बिल्डिंग से हरिसेवा आश्रम पहुंचेगा। वहां 5 हजार बालिकाओं का कन्या भोज होगा। इस मौके पर हैदराबाद के विधायक टी राजा भैया का संबोधन भी होगा। साथ ही प्रमुख संत, महात्माओं का संबोधन के साथ ही बालिकाओं को कटार दीक्षा दिलाई जायेगी। बालिकाओं द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन भी होगा।
