देश में कोराना से 20 की मौतें,: राजसमंद चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश में कोरोना के 9 नए मरीज मिले

राजसमंद चित्तौड़गढ़ सहित प्रदेश में कोरोना के 9 नए मरीज मिले
X

चित्तौड़गढ़ और राजसमंद के साथ ही राजस्थान में शनिवार को कोराना के 9 नए मरीज मिले है। इस साल अब तक कोरोना 78 मामले सामने आ चुके , जबकि एक मरीज की मौत जयपुर में हुई। वहीं देश में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो चुकी हे और ये तेजी से पांव पसार रहे हे ।

चिकित्सा विभाग के अनुसार आज मिले मरीजों में तीन मरीज 60 साल से ज्यादा उम्र के है, जबकि शेष 6 मरीज 29 से 59 साल की एजग्रुप के बीच के है। पिछले दिनों जब एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई थी, तब उसमें ओमिक्रॉन के सब वैरियंट जो इन दिनों चल रहा है वह मिला था। इन सब वैरियंट के कारण ही भारत समेत दूसरे एशियाई देशों में कोरोना के मरीज बढ़ रहे है।

जिलेवार रिपोर्ट की बात करे तो इस साल अब तक सबसे ज्यादा मरीज राजधानी जयपुर में 37कोराना मरीज मिले है। जबकि दूसरे नंबर पर उदयपुर है, जहां अब तक 11 केस मिले है। जोधपुर में 8, डीडवाना, बीकानेर में 5-5, अजमेर, बालोतरा, दौसा में 2-2 और फलौदी, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, चित्तौड़गढ़ में एक-एक मरीज मिल चुका है।


उधर, दश में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 20 पहुंच गई है। इनमें सबसे ज्यादा 6 मौतें महाराष्ट्र में हैं। कर्नाटक के मैसूर में शुक्रवार को 63 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई। राज्य में कोरोना से यह तीसरी मौत है।

इसके अलावा, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कुल 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 मई को दिल्ली, गुजरात, पंजाब और तमिलनाडु में भी एक-एक मौत की पुष्टि की।

इस बीच कर्नाटक सरकार ने राज्य में बढ़ते कोरोना केसों को देखते हुए नया सर्कुलर जारी किया है। इसमें माता-पिता से अपील की है कि अगर बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार या कोविड जैसे लक्षण हों तो उन्हें स्कूल न भेजें।

Tags

Next Story