भीषण सड़क हादसा: सगाई समारोह में जा रही बस पलटी, 9की मौत और 70 घायल

ओरसा घाट (झारखंड): झारखंड के ओरसा घाट पर रविवार को एक दर्दनाक बस दुर्घटना हो गई, जिसमें चार महिलाओं सहित 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में लगभग 70 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
क्षमता से अधिक सवारियां और ब्रेक फेल होना बना कारण
जानकारी के अनुसार, बस में क्षमता से कहीं अधिक यात्री सवार थे। ओरसा घाट के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
खुशी का माहौल मातम में बदला
बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के पीपरसोत-महाराजगंज क्षेत्र के निवासी थे। ये सभी लोग एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए लोध फाल जा रहे थे। रास्ते में हुए इस हादसे ने सगाई की खुशियों को मातम में बदल दिया।
राहत और बचाव कार्य जारी
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर छत्तीसगढ़ और झारखंड के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर उपचार के लिए रेफर किया जा रहा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सड़क पर लापरवाही और क्षमता से अधिक सवारियां मासूमों की जान पर भारी पड़ रही हैं, यातायात नियमों का पालन ही सुरक्षित सफर की गारंटी है - भीलवाड़ा हलचल। ग्रामीण इलाकों की हर बड़ी घटना और कानून व्यवस्था से जुड़ी ताजा खबरों के लिए जुड़े रहें भीलवाड़ा हलचल के साथ। समाचार भेजें 9829041455 पर।
