शास्त्री नगर में गुटखा व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर 9.90 लाख की लूट का वांछित आरोपित गिरफ्तार

शास्त्री नगर में गुटखा व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर 9.90 लाख की लूट का  वांछित आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा BHN. शहर के बाजार नंबर दो के गुटखा व्यापारी पिता पुत्र पर हमला कर 990000 की लूट को अंजाम देने के मामले में वांछित आरोपित दिलखुश उर्फ दिलशा तेली को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दिलखुश पर पुलिस ने ₹5000 का इनाम भी घोषित कर रखा था।

शहर कोतवाल सुनील चौधरी ने बताया कि 03 सितंबर 2025 को ए सेक्टर शास्त्री नगर निवासी धर्मंदास मगनानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 02 सितंबर को रात करीब 8:35 बजे वह अपने पुत्र सुनील मगनानी के साथ बाजार नंबर दो स्थित अपनी दुकान मीनाक्षी स्टोर से एक्टिवा से घर लौट रहे थे।

घर के बाहर पहुंचते जहां उन्हें एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार खड़ी मिली। स्कूटर रोकते ही कार से 6–7 व्यक्ति उतरे और परिवादी और उसके पुत्र पर लाठी से हमला कर दिया, जिससे स्कूटर गिर गया और डिक्की खुलने पर ₹9,90,000 से भरा बैग बाहर गिर गया। हमलावर बैग छीनकर भागने लगे। रोकने पर उन्होंने धर्मंदास और उनके पुत्र पर फिर से हमला किया, जिसमें दोनों घायल हो गए।

शोर मचाने पर आसपास के लोग आए, लेकिन तब तक हमलावर कार लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आरोपित दिलखुश गिरफ्तार

विशेष टीम ने कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल दिलखुश तेली उर्फ़ दिलशा 23 पुत्र ब्रदीलाल निवासी वार्ड नं. 13, शिवपुरी मोहल्ला, हुरड़ा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़े गए आरोपित से घन पूछताछ कर अन्य फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

Next Story