एक और blo की मौत: काम के दबाव का आरोप, BLO शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत: फोन आने के 5 मिनट बाद गिरे बेहोश

काम के दबाव का आरोप, BLO शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत: फोन आने के 5 मिनट बाद गिरे बेहोश
X



सवाई माधोपुर।

प्रदेश में BLO शिक्षकों पर काम के बढ़ते दबाव के मामले तूल पकड़ते जा रहे हैं। इसी बीच बुधवार सुबह विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्य में लगे BLO और ग्रेड थर्ड शिक्षक हरिओम बैरवा (34) की हार्ट अटैक से मौत हो गई। हार्ट अटैक आने से सिर्फ 5 मिनट पहले उन्हें तहसीलदार का फोन आया था। फोन के तुरंत बाद वे अचानक बेहोश होकर गिर पड़े।

परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सुबह 7:37 बजे, बहरावंडा खुर्द गांव की है।

परिजनों का आरोप—काम का भारी दबाव, 6 दिन से अवसाद में थे

मृतक के पिता बृजमोहन बैरवा ने आरोप लगाया कि तहसीलदार जयप्रकाश रोलन SIR कार्य को लेकर लगातार दबाव डाल रहे थे।

हरिओम पिछले 6 दिनों से मानसिक तनाव में थे और घर पर किसी से ठीक से बात भी नहीं कर रहे थे।

पिता ने बताया—

> “सुबह 7:32 बजे तहसीलदार का कॉल आया। पता नहीं क्या कहा कि 5 मिनट बाद ही हरिओम को हार्ट अटैक आ गया।”

तहसीलदार ने आरोपों से किया इनकार

तहसीलदार जयप्रकाश रोलन ने कहा कि उन्होंने कोई दबाव नहीं बनाया।

> “मैं सिर्फ उच्च अधिकारियों के निर्देश बता रहा था। दबाव डालने की बात गलत है।”

परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े

परिजन चौकी और थाने गए, लेकिन अब तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

बहरावंडा खुर्द चौकी प्रभारी धर्मपाल सिंह: “परिजन एप्लिकेशन लेकर आए थे, उन्हें खंडार थाने भेजा।”

खंडार थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह: “फिलहाल रिपोर्ट नहीं मिली। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई होगी।”

फाइल फोटो

हरिओम बैरवा SIR कार्य के दौरान घर-घर फॉर्म वितरित करते नजर आ रहे हैं।

---

यदि आप चाहें तो मैं छोटी खबर, सोशल मीडिया पोस्ट, ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट, या वीडियो स्क्रिप्ट भी बना सकता हूँ।

Next Story